Maharajganj

Maharajgnj News : आईएमए महराजगंज का भव्य सम्मेलन, डॉक्टरों के हित में लिया गया संकल्प

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर के लेग्रैंड होटल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) महाराजगंज इकाई का भव्य सम्मेलन शनिवार को आयोजित हुआ। इसमें जिले के साथ-साथ आसपास जनपदों से आए नामचीन चिकित्सकों की गरिमामयी मौजूदगी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए महराजगंज के अध्यक्ष डॉ. ए.एच. ख़ुसरो ने की। मंच पर सचिव डॉ. डी.के. सहानी और कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ल और विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएमए गोरखपुर की अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता व केंद्रीय समिति प्रतिनिधि डॉ. आर.पी. त्रिपाठी शामिल हुए। इस अवसर पर मंडल और जिले के कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। इनमें डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल महराजगंज), डॉ. भारत उपाध्याय (अध्यक्ष, आईएमए देवरिया), डॉ. विपिन बिहारी शुक्ल (पूर्व अध्यक्ष, आईएमए देवरिया), डॉ. शिवशंकर शाही (पूर्व अध्यक्ष, आईएमए गोरखपुर), डॉ. अनिरुद्ध सिंह, डॉ. अमित मिश्रा और डॉ. संजीव अग्रवाल समेत अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों ने शिरकत की। आईएमए महराजगंज टीम की सक्रिय भागीदारी आयोजन की खासियत रही। डॉ. तनवीर खान (मीडिया कोऑर्डिनेटर), डॉ. रश्मि श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष), डॉ. पी.के. श्रीवास्तव, डॉ. पारुल पांडेय, डॉ. राजेश मधेशिया समेत अनेक डॉक्टरों ने सम्मेलन को सफल बनाने में भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों ने संकल्प लिया कि आईएमए संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। डॉक्टरों के हित, सुरक्षा और वेलफेयर के लिए हर स्तर पर मजबूत आवाज़ उठाई जाएगी और चिकित्सा जगत की समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। सम्मेलन का समापन आपसी संवाद, अनुभव साझा करने और भविष्य की कार्ययोजना तय करने के साथ हुआ। बड़ी संख्या में चिकित्सकों की मौजूदगी ने संदेश दिया कि आईएमए महराजगंज एक मज़बूत और सक्रिय संगठन है, जो डॉक्टरों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल